Saturday, 20 March 2021

संतरे के छिलकों से बनाइये खुशबूदार क्लीनिंग लीक्विड


संतरे के छिलकों से बना क्लीनिंग लीक्विड 

फलों के छिलके खास कर जिनसे सुगन्ध आती हो उन्हें फेकने के बजाय आसान तरीका अपना कर घर पर खुशबूदार लीक्विड बनाइये। यह लीक्विड पोछे के पानी में फिनाइल या लाइजोल के स्थान पर डाले और पोछा लगायें घर तो चमकेगा ही साथ साथ खुशबू से महक भी जायेगा। मैंने आम नींबू संतरे के छिलकों से बनाया। आज मैं संतरे के छिलकों से बनाने की विधि बता रही हूँ। आम /मौसमी / केले /नींबू के छिलकों से भी इसी विधि से बनाया जा सकता है।
 फल खाओ छिलके भी काम में लाओ। 
 यही तो है आम के आम गुठली के दाम 
आवश्यक सामग्री :
  • १५ - २० संतरे के छिलके
  • १०० ग्राम गुड
  • १  लीटर पानी
  • प्लास्टिक या काँच की बड़े मुंह की बोतल
 विधि :
  •  संतरे के छिलकों को ऐसे इक्ट्ठा करें कि उन्हें फफूंदी न लगने पाये। मैं एक प्लास्टिक के थैले में रख कर फ्रीजर में इकट्ठा करती हूँ आप खुले में भी इकट्ठा कर सकते हैं बस फफूंदी ना लगे इसका ध्यान रखना होगा।
संतरे के छिलके 
  • इकट्ठा किये गए छिलकों को काट लें। 
 साफ करके काटे छिलके 
  • चौड़े मुंह वाले बर्तन में १०० ग्राम गुड़ लें और २ कप पानी ड़ाल कर गुड़ का घोल बना लें। 
  • अब कटे छिलके बोतल में ड़ाल दें। 
  • अब जो बचा पानी (१ली. में से) वह भी बोतल में ड़ाल दें। 
  • एक कडछे/चम्मच से अच्छी तरह मिला लें। 
गुड और छिलके पानी में 
  • अब ठक्कन लगा कर किसी ठण्डे स्थान पर जहां धूप न लगती हो वहाँ रख दें। 
  • पहले एक महीने हर रोज एक बार बोतल खोल कर अंदर बनी गैस को निकाल दें, फिर ढक्कन लगा कर बोतल को अच्छे से  हिला के उसकी जगह पर रख दें। 
  •  एक हफ्ते के बाद आपको बोतल के अंदर सफेद फफूंदी देखेगी, चिंता ना करें, रोज एक माह तक बोतल का ढक्कन खोलें, फिर बंद करके हिला लें ताकि घोल और छिलके अच्छे से मिल जायें। 
  • एक माह के बाद ऐसा दिखेगा। 
  • दूसरे माह में बोतल को हफ्ते में एक बार खोलें, पुनः पहले के समान ढक्कन लगा कर बोतल को अच्छे से हिला लें और जगह पर रख दें। 
  •  दूसरे माह के अंत में  अगर थोड़ी फफूंदी सी दिखे तो चिंता नहीं करें। 
  • तीसरे माह में दो हफ्ते में एक बार ढक्कन खोलें और पहले के समान ढक्कन बंद करके बोतल को  अच्छे से हिलाएं और उसे उसके स्थान पर रख दें. 
  • तीसरे माह के अंत में ऐसा दिखेगा 
तीन महीने के बाद 
तीन महीने के अंत में 
  • आपका क्लीनिंग लिक्विड तैयार है। एक छन्नी पर पतला कपड़ा बिछा कर छान लें। 
  • लीजिए खुशबूदार संतरे की खुशबू वाला लीक्विड इस्तेमाल के लिए तैयार है। 
संतरे के छिलकों से बना क्लीनिंग लीक्विड 
  • फिनाइल या बाजार के तुलना में यह केमिकल फ्री, जमीन /टाइल्स को अधिक चमकाने वाला बैक्टीरिया और अन्य कीटाणुओं को मारने में सक्षम लीक्विड है। 
कैसे इस्तेमाल करें:
  • १ली. पानी में ५० मिली. लीक्विड डालें और पौछा लगायें खुशबूदार चमकता घर बनायें। 
  • सिन्क टायलेट सीट में बिना पानी मिलाये डालें थोड़ा रगडें और पानी से साफ करें। 
जो गूदा बच गया उसे फेंकें नहीं। उसको एक डब्बे में बन्द करके फ्रिज में रख दें जब दोबारा बनायें ये लिक्विड चाहे केले /नींबू /आम /मौसमी किसी का छिलका हो ये गुदा डालने से आपका लिक्विड दो माह में बन कर तैय्यार हो जाएगा।